Breaking News

खाली सिलेंडर से लदा ट्रक गहरी खाई में गिरा, 2 की हालत गंभीर

नैनीताल। भवाली-हल्द्वानी एनएच में ज्योलिकोट के पास खाली गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात बागेश्वर से खाली सिलेंडर लेकर हल्द्वानी को लौट रहा एक ट्रक ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज व परिचालक उमेश सिंह घायल हो गए।

घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ व ज्योलिकोट चौकी से पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद घायलों को खाई से बाहर निकाल कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दोनों की स्थिति गंभीर होने के चलते दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

चौकी प्रभारी ज्योलिकोट एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा के कारण पता नहीं चल सके है। घटना की जांच की जा रही है।

 

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
05:35