Breaking News
breaking
breaking

Uttarakhand: प्रधानाचार्य व महिला क्लर्क निलंबित, यह है मामला

डेस्क। अशासकीय विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य और क्लर्क को शैक्षणिक वातारण खराब करने पर मुख्य शिक्षाा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। दोनों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

दरअसल, पौड़ी जिले के जनता इंटर कालेज यमकेश्वर के प्रधानाचार्य और क्लर्क पर स्कूल परिसर में ही अभद्रता से पेश आने और मारपीट करने का मामला मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी तक पहुंचा। जिस पर स्कूल के प्रबंधक द्वारा पूर्व में ही शैक्षणिक वातारण खराब करने वाले प्रधानाचार्य व क्लर्क को निलंबित करने का फैसला लिया गया और अग्रिम कार्यवाही करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्धाज को पत्र भेजा गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने इन आदेशों को अनुमोदित कर स्कूल के प्रधानाचार्य व क्लर्क को निलंबित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया है। दरअसल, स्कूल के प्रधानाचार्य और क्लर्क को कई बार चेतावनी भी दी गई। लेकिन फिर भी दोनो में सुलह न होने और स्कूल का माहौल इस विवाद से खराब होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानचार्य और क्लर्क को निलंबित करने का निर्णय लेना पड़ा।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
23:14