Breaking News

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर उत्तराखण्ड शासन ने जारी किया यह आदेश, सीएम धामी ने पीएम से की बात

देहरादून। रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। यूक्रेन में इस समय भारी संख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुवे है। उत्तराखंड के प्रमुख सचिव (गृह) आरके सुधांशु ने राज्य के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को को यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड के नागरिकों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण ( उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा शासन ने एक आपातकालीन नंबर 112 जारी किया है। जिसमे परिजन या ऐसे लोग जिनके सगे संबंधी या जान पहचान वाले लोग यूक्रेन में फंसे हो वह इस नंबर में सूचना दे सकते है

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों के स्वजन से भी बात की।

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
21:38