Breaking News

Almora: मां के पीपलपानी में शामिल होने आ रहे थे गांव.. एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से मचा कोहराम

अल्म़ोड़ा/भिकियासैंण। ​स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग में हुए दिल को दहला देने वाले सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन जिंदगियां खत्म हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन मासूम बच्चे हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और पीपलपानी में शामिल होने अपने गांव आ रहे थे। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

मूल रूप से स्याल्दे विकास खंड के सनड़भीड़ा निवासी हेमंत कोहली व उनके छोटे भाई चंद्रप्रकाश अपने परिवार के साथ वर्तमान में गाजियाबाद में रहते थे। दोनों अपनी मां स्व. जानकी देवी के पीपलपानी के लिए परिवार के साथ गांव आ रहे थे। कुछ ही घंटों में वह घर पहुंचने वाले ही थे कि, भिकियासैंण से करीब 10 किमी की दूरी पर स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग में बसेड़ी व मुसोली के बीच उनकी कार खाई में जा गिरी।

हादसे में हेमंत कोहली (38) पुत्र ओम प्रकाश, उनकी पत्नी दीपा देवी (32) व उनके छोटे भाई चंद्रप्रकाश (35) की मौके पर मौत हो गई। जबकि हेमंत के दो बच्चे रिया (9) व आरब (8) तथा चंद्रप्रकाश की पत्नी रश्मि देवी (32) व उनकी बेटी जिया (6) गंभीर रूप से घायल हो पड़े। सूचना पर भिकियासैंण पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने रेसक्यू कर घायलों व मृतकों को खाई से बाहर​ निकाला। जिसमें बाद आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से घायलों को सीएचसी भिकियासैंण पहुंचा गया। हालत गंभीर होने के चलते सभी घायलों को हायर सेंटर रामनगर के लिए रेफर ​कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें—

Almora big breaking: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, स्पष्ट कारण जांच के बाद पता चल पाएंगे। उन्होंने बताया कि तीनों शव कब्जे में ले लिए गए है। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए है। फिलहाल पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। विधायक सल्ट महेश जीना ने घटना पर दुख जताया है। विधायक जीना के निर्देश पर रानीखेत अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भिकियासैंण को रवाना हो गई है। सीएचसी भिकियासैंण में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
20:22