Breaking News

Almora breaking: डीएम वंदना ने दिए जांच के आदेश.. जानिए क्या है मामला

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना ने सल्ट क्षेत्र के जगदीश चंद्र को वर्षों से उनके काम का भुगतान न करने के मामले में सीडीओ अल्मोड़ा को जांच के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार डीएम ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद सीडीओ अल्मोड़ा को जांच के आदेश दिए है और पीड़ित पक्ष से अपने तमाम दस्तावेजों के साथ मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करने हेतु कहा है।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि मामले में जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष को न्याय देने का काम किया है।

यह है मामला—
पनुवाद्योखन सल्ट के जगदीश चंद्र ने वर्ष 2014-15 में द्वाराहाट में कांडे विठौली व स्याल्दे में ग्राम मुसमौली में पेयजल निगम में कार्य किया था। जिसमें 92 हजार 700 रूपये का भुगतान उन्हें अभी तक नहीं किया गया। जिसको लेकर वे लगातार विभागीय अधिकारियों, प्रशासन से शिकायत करते रहे हैं। जगदीश चंद्र का आरोप है कि पेयजल निगम के अधिकारियों ने इस मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारी भ्रष्टाचार किया है। किंतु उन्हें न्याय नहीं मिला इस मामले में सूचना अधिकार से उनके पास पुख्ता प्रमाण मौजूद है। जगदीश चंद्र ने तंग आकर गत 14 मार्च को इस मामले का समाधान न होने पर गांधी पार्क में आंदोलन की धमकी दी थी। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी के अनुरोध पर जगदीश चंद्र ने कल से होने वाले अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
22:51