Breaking News
earthquake
earthquake

उत्तराखंड- (बिग ब्रेकिंग): फिर डोली धरती, इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

5डेस्क। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप से धरती थर्रा उठी। बुधवार यानी आज सुबह पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक उच्च हिमायल का क्षेत्र कांपता रहा। डर के मारे काफी देर तक घरों में नहीं लौटे। हालांकि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

सीमांत क्षेत्र में बुधवार सुबह 10:03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल सीमा, जौलजीबी, धारचूला में झटका तेज रहा। इसका केंद्र पिथौरागढ़ जिले की तहसील डीडीहाट के अस्कोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहा। साथ ही पिथौरागढ़ से 20 की दूरी पर था केंद्र था।

मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूड व गहराई पांच किमी रही। भूकंप का प्रभाव उप्र के मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा के अलावा भारत से लगे नेपाल के कई हिस्सों तक रहा। जिला आपदा विभाग ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
23:53