Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी भीषण आग, कुमाउं के 4 जिलों में bsnl सेवाएं धड़ाम

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय में स्थित bsnl एक्सचेंज कार्यालय में बीती देर रात भीषण आग लग गई। जिसमे bsnl का सर्वर रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने पहुंची। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से अल्मोड़ा समेत 4 जिलो में bsnl के सेवाएं ठप पड़ गयी है। इस अग्निकांड से bsnl को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

घटना करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। लेकिन फायर ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना साढ़े 11 बजे के आस पास मिली। सूचना के बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर टीम घटनास्थल पहुंची। आग को दो मोटर फायर इंजन द्वारा चार होजरील फैलाकर बुझाना शुरू किया गया। आग बीएसएनएल एक्सचेंज के प्रथम तल व द्वितीय तल पर लगी थी, जो सर्वर रूम वो अन्य मशीनों में लगी थी। काफी धुआं होने के कारण आग को कड़ी मशक्कत व रुक-रुक कर बुझाया गया। तथा 6 बार मोटर फायर इंजन में पाताल देवी स्थित जल संस्थान के टैंक से पानी भरकर आग बुझाई गयी।

बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि शार्ट सर्किट से यह आग लगी है। इससे करीब 80 से 90 लाख का बीएसएनएल को नुकसान का आंकलन है। इधर, आग के बाद से अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की संचार सेवाएं ठप हो गई हैं।

 

पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

इस दौरान सीओ विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव समेत पुलिस बल व बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने किया सहयोग

Bsnl एक्सचेंज कार्यालय में आग की सूचना के बाद लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू शीघ्र घटनास्थल पहुंचे। साह ने तत्काल 112 डायल कर अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। इस दौरान सभासद अमित साह मोनू समेत कई स्थानीय लोग आग पर काबू पाने तक मौके पर मौजूद रहे और आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को सहयोग किया। अगर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो आग और विकराल रूप ले सकती थी।
सहयोग करने वालो में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू समेत नामित सभासद अर्जुन बिष्ट, आशीष जोशी, अमन, गोलू भट्ट, महेश बिष्ट, ललित जोशी के अलावा अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।

Check Also

विश्व के सैन्य इतिहास में मील का पत्थर है ऑपरेशन सिंदूर: रेखा आर्या

अल्मोड़ा। सोमेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा …

preload imagepreload image
12:30