देहरादून। उत्तराखंड में स्थित चारधामों की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इस बार पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए आज से एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है। पहले चरण में तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने के बाद इन धामों के लिए भी पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा।
पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- registrationandtouristcare.uk.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त WhatsApp नंबर- 8394833833, टोल फ्री नंबर- 1364 अथवा Tourist Care Uttarakhand Mobile App के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।
पंजीकरण के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/