इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बुरी खबर है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू की। जिसमें दो आतंकी फंस गए। इस मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए।
क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद विशेष बलों सहित सैनिकों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। 16 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के रोमियो फोर्स कमांडर ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।