Breaking News
p.s- instagram@poonampandeyreal
p.s- instagram@poonampandeyreal

क्या पूनम पांडे बनेंगी सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की ब्रांड अंबेसडर? कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए किया था पब्लिकसिटी स्टंट

 

नई दिल्लीः पूनम पांडे का नाम इन दिनों सुर्खियों में है, क्योंकि हाल ही में पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत को लेकर एक अफवाह फैलाई थी, लेकिन सच्चाई इससे इतर थी। कयासों का बजार गर्म होता गया और वह गायब हो गईं, लेकिन एक दिन बाद सामने आकर उन्होंने सभी को चौंका दिया और ऐसे सवाल उठने लगे कि क्या पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा।

 

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को पूनम पांडे को लेकर अब एक बयान जारी किया है। इस बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ किया है कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की ब्रांड अंबेसडर नहीं बनाया जा रहा है।

बकौल एजेंसी, स्वास्थ्य मंत्रालय का यह बयान ऐसे वक्त में आया जब सूत्रों ने दावा किया कि पूनम पांडे के राष्ट्रीय अभियान का चेहरा बनने की संभावना है और वह और उनकी टीम मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

 

 

Check Also

‘एक पेड़ मां के नाम’ पर BJP हवालबाग मंडल की पहल… कसून बूथ में लगाए पौंधे

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत …