-मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हुआ ट्रांसफर
अल्मोड़ा: जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व लूटपाट के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर अल्मोड़ा तहसील के पटवारी चौकी गोविंदपुर में 2 नामजद समेत 4 अज्ञात लोगों के पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक, गोविंदपुर अर्जुन सिंह ने बताया कि द प्लीसेंट वैली फाउंडेशन के सचिव वीके आर्य उर्फ विपिन कुमार आर्य ने न्यायालय में शिकायती पत्र दिया था। वादी का आरोप है कि डांडाकांडा में द प्लीसेंट वैली फाउंडेशन का कार्यालय है। बताया कि कार्यालय में कुछ लोगों की ओर से लूटपाट की गई। 63 हजार रुपये लूट लिए गए। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। राजस्व, सिविल पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
न्यायालय ने वादी के अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारी को सुनने और पत्रावली का अवलोकन करने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक गोविंदपुर को मामले में आरोपित वाईवीवीजे राजशेखर एवं नरेश कुमार व अन्य के विरुद्व मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक, गोविंदपुर अर्जुन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वाईवीवीजे राजशेखर एवं नरेश कुमार व अन्य 4 के विरुद्व धारा 392, 447, 504, 506, 120 बी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।
इधर, एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले की विवेचना सीओ अल्मोड़ा द्वारा की जा रही है। मामले की विवेचना जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।