Breaking News
Oplus_131072

VPKAS में आयोजित हुआ 49 वां कृषि विज्ञान मेला, ​किसानों की आय बढ़ाने पर दिया गया जोर, सैकड़ों कास्तकारों ने लिया हिस्सा

 

अल्मोड़ा। हवालबाग स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में शुक्रवार को 49वां कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली के सदस्य डॉ. शिव प्रकाश किमोठी ने फीता काटकर कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत, पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल, उत्तराखंड जैव विकास परिषद के निदेशक डॉ संजय कुमार, एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व निदेशक डॉ जेसी भट्ट आदि मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. शिव प्रकाश किमोठी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का अहम योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था के आकार को बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा विवेकानंद कृषि अनुसंधान देश के 114 संस्थानों में टॉप 10 में है। यहां के वैज्ञानिक उन्नतशील बीजों और आधुनिक तकनीक का ईजाद कर काश्तकारों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। संस्थान के वैज्ञानिक किसानों की आय बढ़ाने के दिशा में काम कर रहे हैं।

निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने संस्थान की 100 वर्ष की उपलब्ध्यिों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान स्थापना से अब तक 200 अधिक प्रजातियां विकसित कर चुका है। अधिक पैदावार देने वाले यह बीज उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद हैं।

इस दौरान संस्थान द्वारा विकसित प्रजातियां वीएल त्रिपोशी मक्का, वीएल उपहार मटर, वीएल 254 मादिरा, वीएल 140 चुआ (चौलाई) का लोकार्पण किया गया। कृषि विज्ञान मेले में जिले के अलावा राज्य के अन्य जनपदों से भी किसान पहुंचे थे। संचालन कमल कुमार, आशीष कुमार और निधि सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद प्रस्ताव डा. निर्मल कुमार हेडाऊ द्वारा किया गया।

 

Check Also

वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें शिक्षक: सती

डायट में पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ, अपर निदेशक SCERT डॉ मुकुल कुमार सती …