अल्मोड़ा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर प्रशासन व पुलिस टीमें पैनी नजर बनाये हुवे है। द्वाराहाट विधानसभा में गौचर तिराहे से कुमाँयू इंजीनियरिंग कालेज ग्राउण्ड तक सड़क किनारे बिना अनुमति के लगाए गए भाजपा के झंडों का आरओ द्वाराहाट ने संज्ञान लिया है। मामले में द्वाराहाट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिल साही को नोटिस भेज जवाब मांगा है।
रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि उड़न दस्ता द्वाराहाट के प्रभारी द्वारा यह शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि करीब भाजपा के करीब 75 झंडे बिना अनुमति के सड़क किनारे लगाए गए है। जो आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन है।
आरओ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुवे विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट से भाजपा प्रत्याशी अनिल साही को नोटिस भेज दिया गया है और 24 घंटे के भीतर उक्त सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। स्पष्टीकरण समयान्तर्गत प्राप्त न होने अथवा संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।