अल्मोड़ा। जिले में एक महिला की पहाड़ी से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को गहरी खाई से बाहर निकाला। इस घटना से मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद गांव में गम का माहौल है।
घटना भैसियाछाना विकास खंड के रीठागाड क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सभा कनारीछीना की कौशल्या देवी (58) पत्नी कैलाश चंद्र पांडे शनिवार शाम करीब 6 बजे कनारीछीना हनुमान मंदिर के पास पीरूल लाने गई थी। इसी दौरान पीरूल में पैर फिसलने से करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के दौरान मृतका की बहू भी साथ में थी। उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम शव को खाई से बाहर निकाला। महिला अपने पीछे अपने पति के अलावा एक पुत्र तथा दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।