अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों में नशीले पदार्थों की तस्करी का खेल में तेजी से बढ़ रहा है। शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक टीम ने बख्शीखोला जाने वाले पैदल रास्ते पर जाखन देवी में आरोपित पंकज सिंह रायल (32) पुत्र किशन सिंह रायल, निवासी कुटगोली हवालबाग की चेकिंग की तो उसके कब्जे से 8.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख 46 हजार 900 रुपये बताई जा रही है।