Breaking News

सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों की मांग, क्वारब डेंजर जोन का स्थाई समाधान निकाले शासन-प्रशासन

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक नगर निगम सभागार में आहूत की गई। सदस्यों ने नगर की कई समस्याओं पर चर्चा की और स्थानीय सांसद, विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। वही, डॉ. हेमंत पांडे के नए सदस्य के रूप से सम्मिलित होने पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

बैठक में सदस्यों ने कहा कि लंबे समय बाद भी क्वारब में मुसीबत बनी पहाड़ी की समस्या का निदान नहीं हो सका है। डेंजर जोन वाले स्थल का स्थाई समाधान निकालने की मांग की। कहा कि कई जगहों पर पानी की लाइनें नालियों से होकर गुजरने से लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल पा रहा है।

सदस्यों ने भैरव मंदिर से आगे बंद पड़े कलवर्ट को खोलने, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, नालियों में बिछी पाइपलाइनों को हटाने, पर्यटकों व वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए जगह जगह बैंच लगाए जाने और पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। अंत मे समिति के सदस्य किशोर लाल का निधन होने पर सदस्यों ने शोक जताया।

बैठक में डॉ. पीसी जोशी, महेश चंद्र आर्या, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, नारायण दत्त पांडे, शेष राम, एमडी काण्डपाल, रमेश चंद्र तिवारी, गंगा सिंह फर्त्याल, नवीन चंद्र जोशी, गणेश सिंह बिष्ट, सीएस सिराड़ी आदि रहे।

Check Also

bribe

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में बढ़ रहे रिश्वतखोरी के मामले, पेशकार को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं से रिश्वतखोरी के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
10:56