इंडिया भारत न्यूज डेस्क:: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में पुलिस ने दलबल के साथ मॉकड्रिल किया तो एकबारगी यह सचमुच की घटना जैसा लगा। इस दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस की मुस्तैदी जांची गई।
ड्रिल के दौरान कैंची धाम में तीन आतंकियों के घुसने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल चौकन्ना हो गया। देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर को स्पेशल फोर्स ने घेर लिया। मुख्य मार्ग का ट्रैफिक पूरा रुक गया और मंदिर का आपात सायरन गूंजने लगा। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी के स्पेशल कमांडो ने मंदिर के भीतर तीन आतंकियों को मार गिराया और दो आतंकी घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही अस्पताल भेजने की व्यवस्था हुई और पूरे ऑपरेशन के बाद एसपी क्राइम की ब्रीफिंग सामने आई।
पाकिस्तान-भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई।
श्रद्धालुओं ने आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूक करने पर भारत माता की जय के साथ समस्त सुरक्षा बलों की सराहना की। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मॉकड्रिल की गई।