Breaking News

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, Almora में आज इतने अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। पुलिस लाईन में चल रही उत्तराखंड पुलिस/ फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज यानी सोमवार को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में 213 अभ्यर्थी सफल व 54 अभ्यर्थी असफल हुए।

शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में कुल 400 अभ्यर्थियों (महिला 143 /पुरुष 257) द्वारा प्रतिभाग किया जाना था , जिसमें कुल 267 (महिला 105 / पुरुष 162 ) अभ्यर्थी उपस्थित रहे और कुल 133 (महिला 38 / पुरुष 95) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में कुल 213 (महिला 82 /पुरुष 131) अभ्यर्थी सफल हुए व कुल 54 (महिला 23 / पुरुष 31) अभ्यर्थी असफल हुए।

महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम का विवरण-
1- कुल महिला अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जाना था – 143
2- उपस्थित महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 105
3- अनुपस्थित महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 38
4- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 82

शारीरिक दक्षता परीक्षा की विभिन्न स्पर्धाओं में असफल हुए महिला अभ्यर्थियों का विवरण–

● नापतोल में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 16
● बॉल थ्रो में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 01
● लंबी कूद में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 03
● स्किपिंग में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 03
● शटल दौड़ में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 00
● दौड़ में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 00

पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम का विवरण-
1- कुल पुरुष अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जाना था – 257
2- उपस्थित पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 162
3- अनुपस्थित पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 95
4- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या– 131

शारीरिक दक्षता परीक्षा की विभिन्न स्पर्धाओं में असफल हुए पुरुष अभ्यर्थियों का विवरण-
● नापतोल में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 07
● बॉल थ्रो में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 11
● लंबी कूद में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 07
• चिनिंग अप में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 02
● दण्ड में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या- 00
●. बैठक में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 00
• दौड़ में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 04

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: अंडे की टोकरी में गांजा ले जा रहा युवक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में गांजा तस्करी का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। नशे के …

preload imagepreload image
19:21