Breaking News

दर्दनाक हादसा: कुमाऊं में यहां सड़क हादसे में महिला दरोगा की मौत, 6 माह बाद था रिटायरमेंट

चम्पावत। तेज रफ्तार एक कैंटर ने महिला दरोगा को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतका का ​आगामी दिसंबर माह में रिटायरमेंट था।

बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी दरोगा विजयलक्ष्मी (59) पत्नी श्याम राम बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि खटीमा की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूके 05 सीए 1535 ने थाना गेट के सामने ही बुरी तरह से रौंद दिया।

लोग महिला दरोगा को लेकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ साथी पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …