Breaking News

विधिक सेवा जागरूकता शिविर: श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। रैमजे इंटर कॉलेज के पास स्थित पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में कई श्रमिकों व अन्य लोगों ने शिरकत की।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम सभी लोगों को मई दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को मई दिवस मनाने व उसके इतिहास की जानकारी दी गई। साथ ही श्रमिकों को उनके अधिकारियों के प्रति जागरूत किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर बढ़ते केसोंं व इससे बचने के लिए शिविर में मौजूद लोगों को जागरूक किया। तथा उनके इस संक्रमण के बचाव के उपाय बताए गए। इस शिविर में रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जोहरी, पैनल अधिवक्ता मोहम्मद इमरोज, मनोज बृजलाल, सुनीता पांडे, प्रेम राम आर्य ने अपने विचार व्य​क्त किए।

कार्यक्रम का संचालन कविता जोशी द्वारा किया गया। शिविर में पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी, नीता नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले मामले में कही यह बड़ी बात

अल्मोड़ा: निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों …

preload imagepreload image
15:32