Breaking News

कार्यशाला: छात्र-छात्राओं को दी NAPS योजना की जानकारी

डेस्क। शिशिक्षु अधिनियम (1961) एवं नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि शंकर विश्वकर्मा द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित NAPS की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ भूतपूर्व विद्यार्थी भी ले सकते है। साथ ही विद्यार्थी इस योजना से दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते है, एक ओर उन्हें नए कौशल सीखने का अवसर प्राप्त होता है, वहीं दूसरी ओर इसके आर्थिक लाभ भी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में NAPS पोर्टल द्वारा 1500 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। डा विश्वकर्मा द्वारा विद्यार्थियों को पोर्टल में लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना सिखाया गया।

प्राचार्य डा सिद्धेश्वर सिंह द्वारा छात्रों को मॉर्डन टेक्नोलोजी के सदुप्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को हाल ही में टेबलेट के लिए धनराशि प्रदान की गई है। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया की सरकार समय-समय पर कई रोजगारपरक योजनाओं का संचालन करती है, जिसका लाभ टेबलेट के माध्यम से सभी के लिए अत्यंत सुलभ हो गया है।

Check Also

विश्व के सैन्य इतिहास में मील का पत्थर है ऑपरेशन सिंदूर: रेखा आर्या

अल्मोड़ा। सोमेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा …

preload imagepreload image
05:25