डेस्क। होमस्टे में ठहरी एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक युवक पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यही नहीं युवती ने आरोपित युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला टिहरी गढ़वाल जिले के मुनिकीरेती थानाक्षेत्र का है। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि वह कुछ माह पहले योग सीखने के लिए टिहरी गढ़वाल आयी थी। इसी दौरान युवती का संपर्क केरल निवासी अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस, निवासी केरल के साथ हुआ। जो कि यहां एक होमस्टे में ठहरा था। दोनो की दोस्ती हो गयी और दोनों लिव-इन मे रहने लगेम बाद में दोनो के बीच झगड़ा होने लगा। जिसके बाद युवती ने घर जाने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें-
आरोप है कि आरोपित युवक ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीड़िता बचकर पुलिस तक पहुंची। जहां उसने पुलिस से शिकायत की।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवती की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।