Breaking News

कुमाऊं में यहां हो गया बड़ा सड़क हादसा.. मां-बेटी की मौके पर मौत

डेस्क। उत्तराखंड में सड़क हादसे (Road accident) ने दो लोगों की जान लील ली। नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर घटगड के पास एक कार करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार मां व बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कार में सवार परिवार के अन्य 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक जीवन नगर, सोनीपत, हरियाणा निवासी तिलक राज (47) अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे नैनीताल से लौटते वक्त उनकी कार कालाढूंगी से 6 किमी पहले अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में तिलक राज के साथ उनकी पत्नी रिया (42), पुत्री डिंपल (19), काव्या (13) व साले का पुत्र कार्तिक निवासी संतनगर दिल्ली सवार थे। हादसे में तिलक राज की पत्नी रिया और पुत्री डिंपल की कार के अंदर दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से खाई से बाहर निकाला। एसओ राजवीर नेगी ने बताया कि घायलों को कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी में घायलों का उपचार चल रहा है। शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

preload imagepreload image
16:37