Breaking News
Featured Video Play Icon
dulhan farar, p.s- social media

उत्तराखंडः युवती ने पहले नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, फिर जबरन निकाह कर सुहागरात के दिन कर दिया यह बड़ा कांड

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसके नाबालिग बेटे की जबरन निकाह करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि युवती ने कुछ लोगों के साथ मिलकर किशोर को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ मारपीट की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

लक्सर निवासी दिलशाद की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि भारापुर भौरी निवासी एक 19 साल की युवती ने उसके नाबालिग बेटे को अपने परिजन के साथ योजना बनाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने गांव बुलाया। जहां से युवती के परिजन ने उसे उसके साथ बाइक पर लक्सर के बहादरपुर गांव में छोड़ देने की बात कहकर ले गए। कुछ व्यक्तियों ने युवती के साथ उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मौके पर ही उनका निकाह करा दिया।

ग्रामीण का आरोप है कि निकाह के बाद उसके बेटे ने घर पहुंचकर उसे बिना उसकी मर्जी के जबरन निकाह कराए जाने की जानकारी दी। उसने आरोपितों से शिकायत की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की।

निकाह की रात नगदी व जेवरात लेकर युवती लापता

आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार रुपए की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई। उसने आरोपितों से जानकारी की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई ना होने पर न्यायालय का सहारा लिया।

पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …