युवक को गोली मारने वाले अज्ञात बदमाश फरार
इंडिया भारत न्यूज डेस्क(IBN): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकी युसूफपुर गांव निवासी विवेक (22) गन्ना छीलने के लिए खेत पर गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला समेत कई थानों की पुलिस मौके पर है। गन्ने के खेतों की घेराबंदी कर कांबिंग की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/