Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे थे बाप-बेटा, पुलिस ने धर दबोचा

अल्मोड़ा: नशे के सौदागरों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। भतरौंजखान पुलिस ने बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे एक बाप-बेटे को दबोच लिया। आरोपियों से 4 लाख रूपये से अधिक कीमत की अवैध गांजा बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर रात को बाइक संख्या- यू0पी0-20 सीए- 3974 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बाइक में सवार नसीर अहमद उम्र- 44 वर्ष पुत्र बसीर अहमद व शाहनवाज उम्र- 25 वर्ष पुत्र नसीर अहमद, निवासी हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, तह0/थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश। के कब्जे से कुल 27.30 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि आरोपी सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना, उत्तरप्रदेश की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौतखान निरीक्षक संजय पाठक, एसआई जगत सिंह, कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र, उपेन्द्र सिंह, संदीप मलिक व नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …