Breaking News
breaking
breaking

Big breaking: गौला बैराज में डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत.. सिपाही को बचाया

हल्द्वानी। होली पर्व के दिन पुलिस महकमे से एक दुखद खबर है। गौला बैराज में नहाने के दौरान डूबकर चौकी इंचार्ज काठगोदाम की मौत हो गई। जबकि जल पुलिस ने सिपाही को बचा लिया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। कल यानि रविवार को गार्ड आफ आर्नर के साथ चौकी इंचार्ज को अंतिम विदाई दी जाएगी।

एसआई अमरपाल यादव, फ़ाइल फ़ोटो

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम एसआई अमरपाल सिंह व अन्य पुलिस ​कर्मियों की गौला बैराज पर डयूटी लगी थी। डयूटी समाप्त होने के बाद आज शाम करीब पौन 5 बजे चौकी इंचार्ज अमरपाल व उनके साथी गौला बैराज में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान एसआई अमरपाल व सिपाही दीपक कोरंगा डूबने लगे। जिसके बाद जल पुलिस ने दीपक कोरंगा को बैराज से बाहर निकाल लिया। लेकिन चौकी इंचार्ज अमरपाल बैराज में डूब पड़े। बैराज का गेट खुलवाकर उन्हें नदी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में लाया गया। यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिपाही के डूबने की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी के अलावा एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र व सीओ भूपेंद्र धोनी समेत कई पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे।

एसआई अमरपाल यादव मूलरूप से बरेली व हाल में विजयनगर नई बस्ती काशीपुर में रहते थे। वह वर्ष 2015 बैच के एसआइ थे। नवंबर 2021 में उन्हें मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज बनाया गया था।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। …

preload imagepreload image
21:48