अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की ब्लॉक कार्यकरिणी ताकुला की एक बैठक शुक्रवार को रामलीला मैदान, सोमेश्वर में आयोजित की गई। बैठक में आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए संपर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना कार्मिकों के हितों के साथ खिलवाड़ है। सरकार कार्मिकों की मेहनत की कमाई औद्योगिक घरानों को शेयर बाजार में लुटाने के लिए दे रही है। जिसके कार्मिकों का भविष्य खतरे में है। वक्ताओं एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
बैठक को जिलामंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, शंकर भैसोड़ा, प्रमोद मेहरा, अनिल कांडपाल, कैलाश जोशी, राजू महरा, हुकुम सिंह पलियाल, दीपिका रानी रानी, सुरेश जोशी, महेंद्र सिंह बोरा आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान कमल गोस्वामी, नितेश कांडपाल, मीता खन्ना, दीपक नगरकोटी, दिनेश तिवारी, भावना कोठरी, लोकेश, वीरेंद्र नेगी, सतीश चंद्र जोशी, नंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन पाटनी, राकेश बिष्ट, गोपाल गोस्वामी, खुशाल सिंह नेगी, मदन बिष्ट सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/