Breaking News
Weather update
Weather update

Weather Updates: अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों ने क्या कहा… यहां जानिए

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम के बदलाव के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कहीं हल्की-मध्यम बारिश, तूफान, बर्फबारी, ओलावृष्टि का दौर जारी है। जहां मौसम के करवट बदलने के बाद लोगों को बढ़ती गर्मी से निजात मिली है वही, बारिश व तेज हवाएं लोगों के लिए आफत बन कर सामने आ रही है। बिहार के बेगूसराय में तूफान से पेड़ गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।

वही, गर्मी के सीजन में बारिश से हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर अप्रैल और मई के महीने में इस तरह से बारिश क्यों हो रही है? इसके पीछे क्या कारण है? आने वाले समय में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमआर रानालकर ने अमर उजाला को बातचीत में बताया कि ‘आमतौर पर गर्मी के समय पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय नहीं होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इसी के चलते बेमौसम बारिश हो रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवाती सर्कुलेशन निचले और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों में मध्य पाकिस्तान पर स्थित है। निचले क्षोभमंडल में दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और दूसरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर बना हुआ है। ये क्षोभमंडलीय स्तरों में पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु के अंदरूनी क्षेत्र में हवाओं के बदलाव से मौसम बदला हुआ है। इसका असर अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा।’

अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगले 5 दिन के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश, बर्फबारी, बिजली की गरज और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बिजली की गरज और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक बारिश हो सकती है।’

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 2 मई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है। अगले पांच दिन के दौरान उत्तराखंड, 1-2 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, तीन मई को राजस्थान में भी ओलावृष्टि हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू में 1 और 2 मई को भारी बारिश, 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है। दक्षिण भारत में अगले चार दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है। दो मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में एक और दो मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं, एक से चार मई के बीच असम और मेघालय में भी बारिश होगी।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …