Breaking News

डीएम ने बेस अस्पताल का किया निरीक्षण, कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पंजीकरण कक्ष, आपातकालीन सेवाएं, वार्ड, ओपीडी, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।

डीएम ने बेस अस्पताल में पानी के टैंक के पास क्षतिग्रस्त दीवार का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने अस्पताल की दीवारों पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। और चिकित्सा अधीक्षक को गंदगी फैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आने और गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदंड लगाकर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने एमएस से अस्पताल के संचालन के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के निर्देश दिए।

यहां एमएस डॉ अशोक, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। विजिलेंस …

preload imagepreload image
07:29