Breaking News

कई घंटों का सफर अब मिनटों में, अल्मोड़ा देहरादून हेली सेवा शुरू, जानिए किराया व अन्य डिटेल्स

अल्मोड़ा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत तमाम शहरों को हेली सेवा से जोड़ा जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून-अल्मोड़ा-देहरादून हेली सेवा शुरू कर दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हरी झंडी दिखाकर हेली सेवा का शुभारंभ किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा पहले यात्री बनकर टाटिक हेलीपैड पहुंचे।

यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया। शुभारंभ कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण हुआ। सीएम धामी ने कहा कि यह हेली सेवा से अल्मोड़ा के पर्यटन व्यवसाय में बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा ने कहा कि जनपदवासियों को बड़ी सौगात मिली है। हेली सेवा की शुरुआत होने से जिले में पर्यटन को बूस्ट मिलेगा। जबकि गंभीर मरीजों को देहरादून पहुंचाने में आसानी होगी। और लोगों को समय भी बचेगा। उन्होंने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया।

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि अल्मोड़ा-देहरादून के लिए हेली सेवा सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

हेलीकॉप्टर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा। यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा। जबकि, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा। देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित किया गया है।

यहां विधायक मनोज तिवारी, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मर्तोलिया, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धमेंद्र बिष्ट, एसडीएम जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार ज्योति धपवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। …

preload imagepreload image
18:54