Breaking News

KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले आज से..ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में अपने पाल्यों के दाखिले का इंतजार कर रहे परिजनों का इंतजार आज खत्म जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है।

केवीएस में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण 21 मार्च 2022 की शाम 7 बजे तक किए जा सकेंगे। वहीं, पंजीकृत छात्रों में से चयनित छात्रों और प्रतिक्षित छात्रों की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी।

बता दे कि देश और विदेशों में केवीएस के कुल 1248 विद्यालय है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया केवीएस द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर की जा सकती है।

पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html

 

आवेदन के लिए जरूरी निर्देश इस लिंक से देखें

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/instructions.html

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …