Breaking News

किस्मत हो तो ऐसी: अल्मोड़ा की 2 साल की मिताली ने जीती 2 करोड़ की रकम.. रातों रात बनी करोड़पति

अल्मोड़ा। कहते हैं कि कभी भी किसी की किस्मत पलट सकती है, क्योंकि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। अल्मोड़ा जिले की भतरौजखान निवासी 2 साल की मिताली नैनवाल किस्मत रातों रात चमक गई और वह घर बैठे बैठे करोड़पति बन गई।

भतरौजखान के च्यूनी निवासी ललित नैनवाल ने अपनी 2 साल की बेटी के नाम पर ड्रीम-11 में दोनों टीम से खिलाड़ी चुनकर अपनी टीम बनाई। उनकी बनाई हुई टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 860 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जैसे ही ललित नैनवाल को पता चला कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए जीत लिए हैं तो उनके होश ठिकाने नहीं रहा। कुछ पल के लिए उनको यकीन नहीं हुआ। ललित ने कहा कि उसने अपनी पूरी जिंदगी में इतनी बड़ी रकम नहीं देखी है। कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वे एक दिन करोड़पति बन जाएंगे। परिवार के लिए यह सपने के साकार होने जैसा है।

मिताली के पिता ललित नैनवाल वर्तमान में काशीपुर में प्राइवेट जॉब करते है। उनकी पत्नी व बच्चे उनके साथ ही रहते है। उनके माता पिता गांव में ही रहते है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …