अल्मोड़ा। Dream 11 ने एक और युवक के ड्रीम को सच कर दिया। जिले के चौखुटिया निवासी मुकेश नेगी ने dream 11 में 1 करोड़ रुपए जीते है। बड़ी रकम जीतने के बाद मुकेश के परिवार में खुशी का माहौल है।
मुकेश ने रविवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच पहला स्थान पाकर 1 करोड़ की धनराशि जीती। मुकेश वर्तमान में नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
बता दें, इससे पहले भतरौजखान के च्यूनी निवासी ललित नैनवाल ने अपनी 2 साल की बेटी के नाम पर ड्रीम-11 में 2 करोड़ रुपए जीते थे।
ये भी पढ़ें-
किस्मत हो तो ऐसी: अल्मोड़ा की 2 साल की मिताली ने जीती 2 करोड़ की रकम.. रातों रात बनी करोड़पति