Breaking News
Accident logo
Accident logo

कुमाऊं में हादसाः खाई में गिरी कार, 3 लोग घायल.. चालक हायर सेंटर रेफर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बागेश्वर जिले के थुणाई में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। चालक को गंभीर चोटें आई है उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी चालक सुमित अपने कार में कुछ लोगों को लेकर बागेश्वर आया था। वह सभी लोग नदीगांव के एक होटल में ठहरे हुए थे। सुमित मोबाइल में रिचार्ज करने के नाम से होटल से दो स्थानीय लोगों को लेकर निकला। इसी दौरान हादसा हो गया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल चालक सुमित, शीशाखानी निवासी हेम सिंह पुत्र चंदन सिंह, पालड़ीछीना निवासी मनीष भट्ट पुत्र नंदाबल्लभ भट्ट को अस्पताल पहुंचाया। चालक की गंभीर चोट आई है जिस कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे बबलू नामक व्यक्ति से उन्हें हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि चालक बाजार जाने के बजाय थुणाई को क्यों गया, इसकी जांच की जा रही है।

Check Also

आजैकि होली न्है ग्ये छ, फागुन उलौं कै गे छ… अल्मोड़ा में छलड़ी पर जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी सहित समूचे जिले में होली के अंतिम रूप में मनाये जाने वाला …

preload imagepreload image
00:41