Breaking News
Pc tiwari uppa
P c tiwari, uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से आम जनमानस को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के लिए कई लोग इसी रूट से अपने गंतव्य तक पहुंचते है। साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोग भी परेशान है। उपपा ने शासन प्रशासन से क्वारब प्रभावित क्षेत्र की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की है।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि वैकल्पिक मार्गों से जाने वाले यात्रियों व ग्रामीणों से वाहन चालकों द्वारा भारी भरकम व मनमर्जी किराया वसूला जा रहा है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्र क्वारब में हनुमान व शिव मंदिर के पास नदी में पैदल पुलिया बनाकर दोनों ओर सड़क तक पहुंचने के लिए मार्ग को दुरस्त कराया जाए। साथ ही क्वारब पुल के दोनों ओर से लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में रोडवेज व अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाए। इससे जहां लोग तय समय पर अपने गंतव्यों पर पहुंच सकेंगे वही, वाहन चालकों द्वारा लोगों से लिए जा रहे महंगे किराए से भी उन्हें निजात मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से अधिक समय से क्वारब के पास पहाड़ी दरक रही है। सरकार, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व विभागीय संस्थाओं को समस्या का ठोस समाधान ढूढ़ कर प्राथमिकता से इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
10:07