Breaking News

खाद्य विभाग की टीम ने कई प्रतिष्ठानों में की छापेमारी, गंदगी मिलने पर बेकरी बंद

डेस्क। त्योहारी सीजन के आते ही मिलावट खोर खासे सक्रिय हो जाते है। जिससे जनता की सेहत पर खासा असर पड़ता है। हालांकि, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है।

यह भी पढ़ें

डिप्टी कमिश्नर आर.एस.कठैत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हरिद्वार के कई खाद्यय प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान एक बेकरी में गंदगी पाये जाने और मौके पर फूड लाइसेंस ना दिखाई जाने पर उसे जनहित में अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिये। वही, इस दौरान डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार की कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों से खाद्य पदार्थो के सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच के लिये भेजे जा रहे है और अगर ये सैंपल फेल पाये जाते है तो प्रतिष्ठानों के विरुद्ध वाद दायर करने सहित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी कर जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

preload imagepreload image
20:36