Breaking News
Uksssc
Uksssc

UKSSSC Paper Leak Case: इन 9 अभियुक्तों को मिली जमानत, 5 की याचिका खारिज

देहरादून: अपर जिला जज आशुतोष मिश्रा की अदालत ने UKSSSC पेपर लीक मामले में शुक्रवार को 9 आरोपितों की जमानत मंजूर कर दी है। जबकि 5 आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कुल 14 आरोपितों ने एडीजे कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। आरोपितों के कब्जे से किसी तरह के सरकारी दस्तावेज व धन रिकवरी नहीं होने की वजह से कोर्ट ने 9 अभियुक्तों को जमानत दे दी।

सुनवाई के बाद 1-1 लाख के निजी मुचलके पर 9 अभियुक्तों जमानत मिल गई। हालांकि, जमानत मिलने वाले आरोपियों को देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है।

 

ये भी पढ़ें

योगी की राह पर CM धामी, उत्तराखंड में बदले जाएंगे कई शहरों के नाम.. जाने सीएम ने क्या कहा

 

अब तक 17 लोगों को मिल चुकी है जमानत

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 17 लोगों की जमानत मिल चुकी है। वही, इस केस में 21 मुख्य अभियुक्तों सहित मास्टरमाइंड सादिक मूसा को जमानत नहीं मिली है। शुक्रवार को जिन 9 अभियुक्तों को जमानत मिली उसमें सूर्यवीर सिंह चौहान, कुलबीर सिंह, अंबरीश कुमार, राजवीर, दीपक चौहान, अजीत चौहान, विनोद जोशी, चंदन मनराल और जगदीश गोस्वामी शामिल है। जबकि अमित सक्सेना, अभिषेक वर्मा, ललित राज शर्मा, विपिन बिहारी और तनुज शर्मा को जमानत नहीं मिली।

ये भी पढ़ें

एग्जाम देने गई छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्रा व उसके भाई के साथ मारपीट

एसटीएफ ने कुल 41 आरोपितों को किया था गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुल 41 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मास्टरमाइंड सादिक मूसा समेत 21 आरोपितों पर गैंगस्टर लगाई गई है। इनमें से किसी को भी जमानत नहीं मिल सकी है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

breaking

संदिग्ध हालत में मंदिर के पास मिला युवती का शव, मचा हड़कंप

-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा, शिनाख्त के प्रयास में …