Breaking News
काजोल-के-इंस्टाग्राम-पर-हुए-10-मिलियन-फॉलोअर्स,-कभी-खुशी-कभी-गम-की-वीडियो-क्लिप-से-साझा-की-खुशी

काजोल के इंस्टाग्राम पर हुए 10 मिलियन फॉलोअर्स, कभी खुशी कभी गम की वीडियो क्लिप से साझा की खुशी


देश में भले लॉकडाउन चल रहा हो, लेकिन इसका फायदा सेलेब्स को सोशल मीडिया पर मिल रहा है। इसी बीच काजोलके फॉलोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 10 मिलियनहो गईहै। बॉलीवुड दीवाज में शुमारकाजोलसोशल मीडिया पर भीकाफी एक्टिव रहती हैं। फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने कीखुशी को उन्होंने एक वीडियो से शेयर कियाहै।

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ही फिल्म कभी खुशी कभी गम की एक वीडियो क्लिप शेयर की है। जिसकेसाथ उन्होंनेलिखा- “ये खुशी मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए है जिन्होंने मेरे रील और रियल किरदार को इतना प्यार दिया। काजोल पिछली बार निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और सैफ अली खान ने भी मुख्य भूमिका निभायी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फोटो-वीडियो काजोल के इंस्टाग्राम से साभार

Check Also

उत्तराखंड: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के विरोध में उतरा संत समाज, यह बड़ी चेतावनी दी

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: ‘आदिपुरुष’ फिल्म रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गई …