अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जीआईसी अल्मोड़ा के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से कीर्ति चटर्जी को महिला विंग का जिलाध्यक्ष एवं शांति जुयाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपक पाण्डेय को जिला आईटी सैल प्रभारी, दीपक बिष्ट को सह प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कार्मिकों की मेहनत की कमाई को सरकार शेयर बाजार के माध्यम से निजी हाथों को सौंप रही है, जिससे उनका भविष्य संकट में है। उन्होंने कहा कि उघोगपतियों का कर्ज माफ करते समय सरकारों को अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं होती लेकिन कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने पर सरकार अर्थव्यवस्था बिगड़ जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ देती है। उन्होंने कहा कि कार्मिक अब अपनी मांगों को लेकर जागरूक हो गये हैं और अब पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने तथा संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। इस दौरान सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक में प्रांतीय कोर कमेटी से धीरेन्द्र पाठक, जिला संयोजक डा. मनोज जोशी, जिला महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, जिला मीडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल, धौलादेवी भैसियाछाना ब्लाक संयोजक राजू महरा, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, हरिवंश बिष्ट, मोहन जोशी, कैलाश जोशी, संजय जोशी, दीपशिखा मेलकानी, अजरा परवीन, मीना गिरी, ज्योती राणा, कीर्ति चटर्जी, किरन पाटनी, सुनीता जोशी, हेमा पांडे, कल्पना जोशी, मनीषा भट्ट, निर्मला रावत, नमिता जोशी, पवन मुस्यूनी, महताब अंसारी, गिरिजा भूषण जोशी, गोपाल सिंह, सुमन पांडे, कृष्णा पांडे, तपन कुमार तिवारी, हेमा चम्याल, नेहा नेगी, अनिल कांडपाल, गिरीश मठपाल, धीरज जोशी, कविन्द्र उप्रेती, शान्ति देवी, मथुरा दत्त, नन्दाबल्लभ मैनाली, केवल प्रसाद, दीपक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।