नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा की लग्जरी कार दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई। मामले की सूचना के बाद गोविंदपुरी थाना पुलिस ने चालक के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चालक ने मामले की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। शिकायत के अनुसार, गाड़ी हिमाचल नंबर की है और जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोगिंदर सिंह नाम का शख्स गाड़ी चलाता है और गोविंदपुरी इलाके में रहता है। जोगिंदर 19 मार्च गोविंदपुरी में गिरी नगर में आरडी मार्ग पर कार को खड़ी कर अपने घर खाना खाने गया था। जोगिंदर जब वापस आया तो कार गायब थी। उसने तुरंत मामले की सूचना नड्डा के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।
कार को बरामद करने के लिए पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।