Breaking News

जीआईसी लोधिया में आयोजित स्काउट प्रशिक्षण शिविर संपन्न, शिविरार्थियों ने सीखा अनुशासन व शिष्टाचार

अल्मोड़ा। राइंका लोधिया में तीन दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। शिविर में राइंका लोधिया, राइंका रैंगल, राउमावि जूड़ कफून तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्काउट ओपन ग्रुप देघाट के शिविरार्थियों ने प्रतिभाग किया।

समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिविर संयोजक हरेंद्र सिंह बिष्ट ने शिविरार्थियों से शिविर में लिए गए प्रशिक्षण का उपयोग सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने व राष्ट्र निर्माण में करने की अपील की।

शिविर में छात्र छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा, कैंप फायर, गांठ बांधना, सीटी व हाथ के संकेत, दिशा ज्ञान, अनुमान लगाना, तंबू निर्माण, आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के साथ ही अनुशासन व शिष्टाचार सिखाया गया।

मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह खड़ायत ने सभी शिविरार्थियों के अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। प्रशिक्षण रमेश चंद्र फुलोरिया, प्रवेश चंद्र जोशी और सुनीता मेर द्वारा दिया गया।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में 18 लाख से अधिक कीमत की गांजा पकड़ी, दो सगे भाईयों समेत 4 तस्कर अरेस्ट

अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद …