Breaking News

डीएम ने की PWD विभाग की समीक्षा, कहा सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ न किया जाए समझौता

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमवार को कलक्ट्रेट में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कतई समझौता न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैच मरम्मत के कार्य तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए। बैठक में डीएम ने लोनिवि के विभागीय ढांचे, संचालित योजनाओं, कार्यों आदि की जानकारी प्राप्त की तथा कार्यों में दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत आने वाले मंदिरों से संबंधित मार्गों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और जनपद की आर्थिकी को भी गति मिल सके।

इस दौरान डीएम ने सीएम घोषणाओं की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाई जाए तथा निर्धारित समय में ही कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।साथ ही सड़कों में सुरक्षा दीवार, कलवर्ट आदि समेत सड़क सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाने व वन भूमि हस्तांतरण के लंबित मामलों में संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, एसई पीडब्ल्यूडी जेएस ह्यांकी, ईई निर्माण खंड विभोर गुप्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
11:37