अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनाव को जानबूझकर टालने का काम रही है। चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर छात्र कई दिनों से आंदोलनरत है। सरकार की हठधर्मिता के चलते छात्र अब आत्मदाह का प्रयास करने को तक मजबूर हो गए हैं। विधायक ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्ण व संयमित तरीके से अपना आंदोलन करें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया तो कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी। कांग्रेस इस लड़ाई में छात्रों के साथ है।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव से नेतृत्व उभरता है। कई ऐसे लोग है, जो छात्र संघ चुनाव से निकलकर आज विस व संसद में जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लिंगदोह समिति का हवाला दे रही है, जबकि पिछले वर्ष दिसंबर माह तक छात्र संघ चुनाव संपादित कराए गए है। तिवारी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर भाजपा सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द आदेश जारी करना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में विधायक तिवारी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस परमच लहराएगी। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के ईमानदार छवि व जनता से जुड़े व्यक्तित्व के चलते लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिनों उखीमठ में हुई मुख्यमंत्री की सभा में हताशा व निराशा का माहौल था, जिससे साफ हो गया कि भाजपा केदारनाथ उपचुनाव में अपनी हार मान चुकी है।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज व नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी मौजूद रहे।