अल्मोड़ा। ऐतिहासिक मां नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में आगामी 17 अगस्त से दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। यह महोत्सव इस बार खास होने जा रहा है। कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इस बार महोत्सव में गरबा व डांडिया नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
शनिवार को नंदा देवी मंदिर के गीता भवन में हुई बैठक में मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा ने कहा कि दो दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ 17 अगस्त की दोपहर 2 बजे होगा। पहले दिन एकल व सामूहिक नृत्य कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में हिंदी व कुमाउंनी गीतों में नृत्य कार्यक्रम होगा।
समिति की सचिव गीता मेहरा ने कहा कि 18 अगस्त को सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सिद्धनौला मंदिर पलटन बाजार से मुख्य बाजार होते हुए नंदादेवी पहुंचेगी।
कार्यक्रम व्यवस्थापक बिमला बोरा ने कहा कि महोत्सव में बाल कलाकारों द्वाारा मटकी फोड, प्रसाद वितरण व पारितोषिक वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। समिति ने लोगों से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
बैठक के अंत में समिति की सदस्य गीता बिष्ट के पति सुनील बिष्ट के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
़