देहरादूनः मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अगले कुछ दिनों तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 सितंबर को राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पिथौरागढ़, चंपावत में 15 सितंबर यानि गुरुवार को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश किए गए है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान व जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का आदेश जारी किया है।
वही, रुद्रप्रयाग में 15 व 16 सितंबर को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र अगले 2 दिन 15 व 16 सितंबर को बंद रहेंगे। डीएम ने सभी कार्मिकों को अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz