अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता 2024 में नगर की थपलिया निवासी ज्योति भट्ट ने शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम् में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्हें शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम् में शानदार प्रस्तुति तथा भरतनाट्यम् विधा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए नृत्य हिरणमयी उपाधि से सम्मानित किया गया है।
ऑल इंडिया डांसर एसोसिएशन एवं नृत्यथी कलाक्षेत्रम की ओर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 20 अक्टूबर को इस अंतराष्ट्रीय मंच पर ज्योति ने अपनी प्रस्तुति दी। ज्योति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु डॉ. जी रतीश बाबू और अपने माता पिता को दिया है।
ज्योति मूल रूप से जागेश्वर के ग्राम कटौजिया की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार नगर के थपलिया मोहल्ले में रहता है। ज्योति वर्तमान में लखनऊ डीपीएस में नृत्य प्रशिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।
ज्योति की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।