Breaking News
Logo election

Uttarakhand election 2022: आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

डेस्क। उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड में कई सियासी सूरमा ने अपने प्रत्याशियों के हक में चुनावी सभाएं की। वही, प्रत्याशियों ने भी प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

उत्तराखंड में जगह-जगह हो रही चुनावी सभाओं में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं। साथ ही एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर चलाए जा रहे है। भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्टार प्रचारक भी चुनावी रण में उतारे हैं।

भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित कर प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कोटद्वार, नरेंद्रनगर व स्याल्दे में सभाएं की।

 

अल्मोड़ा में भी आखरी दिन प्रत्यशियों ने लगाया दम
अल्मोड़ा। जिले में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी।

अल्मोड़ा विधानसभा में आज कांग्रेस, बीजेपी, आप समेत सभी राजनीतिक दलों ने बाजार में शक्ति प्रदर्शन कर लोगो से जनसंपर्क किया। अल्मोड़ा में आज कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी, बीजेपी के कैलाश शर्मा, यूकेडी के आप के अमित जोशी ने अपने अपने समर्थकों के साथ बाज़ार में भ्रमण कर चुनावी प्रचार में अंतिम दिन ताकत झोंकी।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि आज पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है। लोग कांग्रेस के विकास की सोच के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें लग रहा है कि इस बार कांग्रेस की भारी बहुमत के साथ जीत होगी। वही, बीजेपी समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी जीत का दावा किया।

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले मामले में कही यह बड़ी बात

अल्मोड़ा: निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों …

preload imagepreload image
15:32