डेस्क। पलटन बाजार में जूते की दुकान में काम करने वाले एक युवक को युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। युवती ने दुकान में आकर युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। पुलिस आरोपित को पकड़ कर शहर कोतवाली ले गई। हालांकि, उस पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास शर्मा ने बताया कि पलटन बाजार में पीयूष जैन ने अफसर नाम के व्यक्ति को दुकान किराये पर दी है। दुकान में एक युवक नौकरी करता है। आरोप है कि जूते और चप्पल के सैंपल भेजने के नाम पर युवक ने एक युवती का नंबर लिया।
इसके बाद युवक ने युवती को अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर युवती अपने स्वजन के साथ दुकान पर पहुंची और आरोपित की पिटाई कर दी। इस दौरान व्यापारी भी एकत्रित हो गए।
मामले की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी का कहना है कि युवती की ओर से तहरीर नहीं दी गई। इसलिए युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।