Breaking News
Weather alert
Weather alert

Weather update: कुमाऊं व गढ़वाल के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, रहे सावधान

डेस्क। उत्तराखंड के कई जिलों में हो रही मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। कुमाऊं के मुकाबले गढ़वाल मंडल के कई जिले बारिश से काफी प्रभावित हुए है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा व बोल्डर आने का सिलसिला जारी है। अब भी कई सड़के सड़कें बंद है। नदी नाले भी पूरे उफान पर है। ग्रामीण क्षेत्रो में सड़कें बंद होने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश हो सकती है। खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें व राजमार्ग बंद हो सकते हैं। ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। लिहाजा, विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Check Also

Doctor

काम की खबर:: मनकोटी मेडिकेयर में 24 को आयोजित होगा निशुल्क हृदय एवं न्यूरो रोग परामर्श शिविर, ये विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा। शहर के लिंक रोड टैक्सी स्टैंड के पास मनकोटी मेडिकेयर में आगामी 24 अक्टूबर …